Pages

Friday, October 19, 2018

RRB Group D exam city date and shift details for 29 october to be released on 19th october

RRB Group D exam city date and shift details for 29 october to be released on 19th october
RRB Group D exam city, date and shift details: रेलवे भर्ती बोर्ड आज 29 अक्टूबर के बाद शुरू होने वाली आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी परीक्षा डिटेल्स जारी करेगा। पहले यह डिटेल्स 18 अक्टूबर को जारी की जानी थी। फिर इसे आगे बढ़ाकर 19 कर दिया गया। लेकिन अब इसे फिर आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह 20 अक्टूबर यानी आज जारी होंगी। 
आरआरबी की वेबसाइट पर जारी होने वाली डिटेल्स में उम्मीदवारों को उनकी परीक्षा का शहर, तारीख और शिफ्ट के बारे में पता चलेगा। परीक्षा डिटेल्स जारी होने के ठीक आपकी परीक्षा तारीख के ठीक 4 दिन पहले आरआरबी ग्रुप डी का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड यह परीक्षा 63000 पदों के लिए करा रहा है जिसके लिए देशभर से एक करोड़ 90 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
इससे पहले पांच सितंबर को बोर्ड की वेबसाइट में सूचना फ्लैश की गई थी कि 29 अक्टूर से शुरू होने वाली सीबीटी (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) की डिटेल्स 18 अक्टूबर को जारी की जाएंगी। लेकिन अब रेलवे बोर्ड के बदलाव के मुताबिक परीक्षा के शहर, तारीख और शिफ्ट की डिटेल्स 19 अक्टूबर यानी कल शुक्रवार को जारी की जाएंगी। इस संबंध में रेलवे बोर्ड की सूचना आप यहां स्क्रीन शॉट पर देख सकते हैं-
RB Group D Exam city date and shift details: यूं चेक कर सकेंगे अपनी डिटेल्स
स्टेप 1- चेक करने के लिए उम्मीदवार अपने आरआरबी (जिस आरआरबी के लिए आवेदन किया है) की वेबसाइट पर जाएं। (स्टेप 3 के बाद नीचे पाएं अपने रेलवे बोर्ड की वेबसाइट)
स्टेप 2- वहां दिए गए गए ''परीक्षा शहर तथा दिनांक की जानकारी'' या ''Login Link for Exam City and Date intimation'' ( CEN No. 02/2018 for various posts in Level 1 of 7th CPC ) के लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 3- मांगी गई डिटेल्स ( यूजर आईडी व जन्मतिथि) डालकर लॉग इन करें। आपकी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट की जानकारी आपके सामने आ जाएगी। 
RRB Group D exam city date and shift details for 29 october to be released on 19th october

No comments:

Post a Comment